महामंत्र
इस मंत्र के जाप से जीवन की बड़ी से बड़ी बाधा भी आसानी से कट जाती है। यह मंत्र निम्न प्रकार है-
नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये,
सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवेसहस्त्र
नाम्ने पुरुषाय शाश्वते,
सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:
जीवन में आने वाली समस्त बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए रोज सुबह इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र को भगवान शिव तथा विष्णु कीपूजा में इस्तेमाल किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें