हनुमानजी की तस्वीर केसी हो

हनुमानजी की हर तस्वीर का
     अलग-अलग है रहस्य ?

हनुमान की तस्वीरों से जुड़ी बातें, क्या कहती हैं- हनुमानजी की ये प्रतिमाए।

1:- जिस तस्वीर में हनुमानजी श्रीराम एंव सीताजी और लक्ष्मणजी की आराधना करते हुए दिखाई देते हैं, ऐसी तस्वीर की पूजा करने से हनुमान जी जल्दी ही भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।

2:- नौकरी में प्रमोशन और व्यवसाय में तरक्की पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी तस्वीर की पूजा करें जिसमें उनका स्वरुप सफेद रंग का हो।

3:- इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए पति-पत्नी को उनकी तस्वीर सयन कक्ष में नहीं लगाना चाहिए। हनुमान जी की तस्वीर को हमेशा घर के मंदिर में स्थापित करनी चाहिए।

4:- भगवान राम की भक्ति में लीन दिखाई देने वाली हनुमानजी की तस्वीर की पूजा करने से एकाग्रता बढ़ती है ।और मानसिक शक्ति का विकास होता है।

5:-  जिस तस्वीर में हनुमान जी श्रीराम की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं, ऐसी तस्वीर की पूजा करने से सेवा और समर्पण की भावना जागृत होती है, घर और कार्यस्थल पर सम्मान मिलता है।

6:- वीर हनुमान स्वरुप में साहस, आत्मबल, पराक्रम दिखाई देता है, हनुमान जी ने कई राक्षसों का वध करके श्रीराम के काज को संवारा था, ऐसी तस्वीर की पूजा से भक्तों को साहस आत्मबल की प्राप्ति होती है।

7:- सूर्यदेव हनुमान जी के गुरू हैं, जिस तस्वीर में हनुमानजी सूर्यदेव की पूजा कर रहे हैं ,या सूर्य की ओर देख रहे हैं, उस स्वरुप की पूजा करने पर ज्ञान, गति और सम्मान मिलता है।

8:- देवी देवताओं की दिशा उत्तर मानी गई है, हनुमान जी की जिस तस्वीर में हनुमानजी का मुख उत्तर दिशा की और है, वो हनुमान जी का उत्तरामुखी स्वरुप है, उस स्वरुप की पूजा करने से सभी देवी देवताओं की कृपा मिलती है घर में शुभ वातावरण रहता है।

9:- हनुमान जी की तस्वीर में हनुमान जी का मुख दक्षिण दिशा में हो, तो उसे दक्षिणामुखी स्वरुप कहते हैं। दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है, इस तस्वीर की पूजा करने से मृत्यु भय और चिंताए समाप्त होती हैं।

10:- जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी बूटी के पर्वत को उठाए हुए नजऱ आते हैं ऐसी तस्वीर की पूजा करने से घर वालों की तरक्की की राह आसान होती है।

ये है हनुमानजी की तस्वीरों से जुड़ी बातें।  गौरतलब है कि भगवान हनुमानजी की तस्वीरों से जुड़ी बातें   यकीनन हर कोई नहीं जानता है।

लेकिन अब आप अपनी मनोकामना के लिए उसके मुताबिक हनुमान जी की तस्वीर की प्रतिदिन पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।

नोट:-कृपया हनुमानजी की फोटो
         खुटी पर न टाँगे, स्थान दे।

    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शारदा पूजन विधि

गीता के सिद्ध मन्त्र

रामचरित मानस की चोपाई से कार्य सिद्ध