नवरात्रि में लाये ये वस्तु घर
वास्तु में ऐसी कई वस्तुएं बताई गई हैं, जिनका खास संबंध किसी विशेष देवी-देवता या दिन से माना जाता है। वास्तु के अनुसार, देवी से संबंधित ये 5 चीजें नवरात्र के दौरान घर में लाई जाएं तो देवी प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार पर देवी की विशेष कृपा बनी रहती है।
➡ नवरात्र में घर लाएंगे ये 5 चीजें तो प्रसन्न होगी देवी, पूरे होंगे अटके हुए काम
1⃣ *कमल का फूल या तस्वीर*
कमल का फूल देवी लक्ष्मी को विशेष रुप से प्रिय माना जाता है। नवरात्र के दौरान यदि घर में कमल का फूल या उससे संबंधी कोई तस्वीर लगाई जाए तो देवी लक्ष्मी की कृपा घर-परिवार पर हमेशा बनी रहती है।
2⃣ *चाँदी या सोने का सिक्का*
नवरात्र के दौरान घर में चाँदी या सोने का सिक्का लाना अच्छा माना जाता है। सिक्के पर यदि देवी लक्ष्मी या भगवान गणेश का चित्र अंकित हो तो और भी शुभ होगा।
3⃣ *मोर पंख*
देवी के सरस्वती स्वरुप में देवी का वाहन मोर माना जाता है, इसलिए नवरात्र के दौरान घर में मोर पंख लाकर उसे मंदिर में स्थापित करने से कई फायदे होते हैं।
4⃣ *देवी लक्ष्मी की तस्वीर*
घर में हमेशा धन-धान्य बनाए रखना चाहते है तो नवरात्र के दौरान देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर लाएं जिसमें वे कमल के फूल पर बैठी दिखाई दें रही हो, साथ ही उनके हाथों में धन की वर्षा हो रही हो।
5⃣ *सोलह श्रृंगार का सामान*
नवरात्र के दौरान सोलह श्रृंगार का का सामान घर लाना चाहिए ,और उसे घर के मंदिर में स्थापित कर देना चाहिए। ऐसा करने से देवी मां की कृपा हमेशा घर पर बनी रहती हैं।
🌷 *गुरूवार के पूजन से स्थायी लक्ष्मी* 🌷
🙏🏻 हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोडा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है, और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है
| तुलसी की पूजा करने वाले के घर में लक्ष्मी स्थायी हो जायेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें