नवरात्री में क्या भोग लगाये
जानें किस दिन क्या भोग चढाने से दूर होंगे कष्ट
पहला दिन - मां शैलपुत्री - शुद्ध घी-रोगों से मुक्ति
दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी-फल और शक्कर
तीसरा दिन-मां चन्द्रघंटा दूध, मेवा, खीर- प्रसन्नता और सफलता
चौथा दिन- मां कुष्मांडा-मालपुआ-बुद्धि और सफलता
पांचवा दिन- मां स्कंदमाता-केला - धन सम्पदा और आरोग्य
छठा दिन-कात्यायनी- शहद- स्वास्थ्य और आकर्षण शक्ति
सातवां दिन-मां कालरात्रि- गन्ना- आकस्मिक संकटों से मुक्ति
आठवां दिन-मां महागौरी- नारियल- संतान प्राप्ति और सुख
नौवां दिन- मां सिद्धिदात्री- तिल का मिष्ठान- अकालमृत्यु से सुरक्षा, दुर्घटना से बचाव
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें